
लखनऊ/फतेहपुर । ( समाचार भारती से मनीष गुप्ता की रिपोर्ट) COVID 19 से फैली महामारी के चलते ,असहाय, निर्धन व जरूरतमंद परिवारों की मदद करने ले लिए स्वयं समाज सेवी संस्था “प्रदेश महिला संगठन ” और “निखार वूमेंश ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट इस्टीट्यूटइ” के संयुक्त तत्वाधान मे प्रदेश संयोजक “डॉक्टर माधुरी साहू”, प्रदेश अध्यक्ष नीता गुप्ता, संरक्षिका ललिता रस्तोगी ,आशा सिंह, अनुराधा रस्तोगी ,अर्चना अग्रहरि ,सलोनी मेहरोत्रा,दीपा,सिंह,रीताश्रीवास्तव ,गीता गुप्ता , मधु साहू ,वन्दना द्विवेदी ने बीड़ा उठाया है अतः इन सभी के नेतृत्व में 50 जरूरतमंद ,निर्धन, असहाय, गरीब परिवारों को राहत देने का सूक्ष्म प्रयास किया , फतेहपुर जिले की आवास विकास कालोनी मे अति जरुरतमन्द को चिन्हित बीमारी से बचाव हेतु सैनिटाइजर एवं राशन राहत सामग्री , फेस (मास्क), आटा, चावल, नमक , चायपत्ती, चीनी, आलू बैगन ,सब्जी मशाला, तेल, ब्रेड आदि वितरित करने की व्यवस्था की गई है।
प्रदेश महिला संगठन और निखार वूमेंश ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट इस्टीट्यूट* की सहयोगी शक्तियां -अंजू , गुनगुन, मधुरिमा, रीतिका श्रीवास्तव, रीना सतीश साहू, ,ज्योति, नीतू साहू, भारती शिवहरे, लवली सिंह, वन्दना ,राधा गुप्ता ,अर्चना तिवारी व निखार टीम से रवि साहू ,सूर्यांश साहू ,जलज श्रीवास्तव ,दिव्यांश साहू जुल्फिकार ,अभिषेक ,ओम ,रिया साहू ,संजय ,रेखाद्वारा इस प्रयोजन में अत्यधिक सराहनीय भूमिका का निर्वाहन किया जाता रहा है
इस सामाजिक संस्था का मानना है कि देश मे जब कभी भी ऐसी आपदा आयेगी ऐसी विषम परिस्थितियों में ,हम सभी मिलकर व नारीशक्तियों के द्वारा यथाशक्ति मुसीबत जदा ,गरीब ,असहायों को मदद के लिए प्रतिभाशील एवं प्रगतिशील बनकर आगे आकर देशसेवा हित मानव सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे।
केरल आपदा मे भी संगठन और निखार टीम के संयुक्त तत्वाधान मे लखन्ऊ की पाॅवर विंग्स कमान्डर सुमन रावत के नेतृत्व मे सराहनीय कार्य किया गया था और अभी भी लाकॅ डाउन की स्थिति होने पर आरम्भ से ही अबतक शासन का तहसील स्तर पर सहयोग करते हुये जरुरतमन्दों तक राशन राहत सामग्री पहुंचाती रही है