कांग्रेस करेगी देहरादून में दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

By | May 31, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट उत्तराखंड

 

कांग्रेस की ओर से एआईसीसी के निर्देश पर राजधानी देहरादून में दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। राजस्थान में आयोजित तीन दिवसीय नव संकल्प शिविर के आयोजन के बाद अब इससे संबंधित कार्यशाला का आयोजन राज्यों में किया जा रहा है।

कमेटी में राजीव महर्षि, जसविन्दर सिंह गोगी, अजय सिंह, महेश प्रताप राणा, राजेंद्र चौधरी, ऋषिपाल बालियान, प्रो.देवेंद्र प्रताप सैनी, कपिल भाटिया, शैलेंद्र बिष्ट, कुलदीप चौधरी, मनीष शर्मा, संजीव चौधरी, महेश जोशी, शिवा वर्मा, संदीप चमोली, सोनू हसन, अजय रावत, विनीत प्रसाद भट्ट, भूपेंद नेगी, गौतम सोनकर, नामान रजा, रॉबिन त्यागी, विकास नेगी, विजय रतूड़ी मोंटी, पंकज क्षेत्री, हिमांशु रावत और विकास पुंडीर को जिम्मेदारी सौंपी गई है।महासचिव संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के निर्देश पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की समिति का गठन किया गया है।