सोनिया की अगुवाई में कांग्रेस की बैठक शुरू, चुनाव को लेकर बनाई जाएगी रणनीति

By | September 12, 2019

नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में गुरुवार को वरिष्ठ नेताओं की बैठक चल रही है. इस बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गुलाम नबी आजाद, केसी वेणुगोपाल, एके एंटनी मौजूद हैं. बैठक में आगामी तीन राज्यों महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड के विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जा सकती है.

सोनिया गांधी के दोबारा पार्टी की कमान संभालने के बाद उनकी अध्यक्षता में पार्टी की यह पहली बड़ी बैठक है. इससे पहले सोनिया गांधी ने बुधवार को दिल्ली में पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष एकनाथ गायकवाड़ के साथ बैठक की. सोनिया गांधी के 10 जनपथ स्थित आवास पर गायकवाड़ पहुंचे और उन्होंने गांधी के साथ एक घंटे से ज्यादा समय तक चर्चा की.

गायकवाड़ ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की अध्यक्ष ने राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के पार्टी छोड़ने के बारे में चर्चा की. राज्य विधानसभा चुनाव महज दो महीने दूर है. उर्मिला ने मंगलवार को पार्टी छोड़ दी थी. वह लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी में शामिल हुई थीं और उन्होंने पार्टी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

कांग्रेस ने कहा कि सोनिया ने विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और अन्य दलों के साथ गठबंधन के मुद्दे पर भी चर्चा की. राकांपा प्रमुख शरद पवार ने भी मंगलवार को दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात की थी.

 

Category: Uncategorized

Leave a Reply