एसडीएम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

By | June 18, 2022

 

 

*शिकायती पत्र लेकर पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण के कड़े निर्देशित*

ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद,

कानपुर देहात, रसूलाबाद तहसील सभागार में एसडीएम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जहां शिकायती पत्र लेकर पहुंचे फरियादियों की समस्याओ को सुनकर निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

शनिवार को रसूलाबाद तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी जितेन्द्र कटियार की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहाँ शिकायती पत्र लेकर पहुँचे फरियादियो की समस्याओं को सुनकर निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों के लिए निर्देशित किया गया। वही सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के आने की सूचना मिलने पर सैकड़ो की संख्या में फरियादी शिकायती पत्र लेकर पहुँचे।

लेकिन वही 1 बजे तक जिलाधिकारी के नही पहुंचने पर दर्जनों फरियादी मासूम लौट गए। इस मौके पर जिला पंचायतीराज अधिकारी नमिता शरण, जिला वन अधिकारी अनिल कुमार दुबे ,जिला कृषि अधिकारी डॉ उमेश कुमार गुप्ता ,पुलिस क्षेत्राधिकारी आशा सिंह, ज्ञान प्रकाश एडीओ कृषि,तहसीलदार राजकुमार चौधरी , नायब तहसीलदार मनोज रावत समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।