म्यूजिक कंसर्ट के नाम पर लाखों की ठगी करके फरार हुई कंपनी

By | November 20, 2022

ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ

 

श्री सुविधा फाउंडेशन ट्रस्ट ने किया लोगों के साथ हुई ठगी, 20 नवंबर को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में होना था म्यूजिकल कंसर्ट.

कंपनी के मालिक समीर शर्मा और विराज त्रिवेदी का फोन स्विच ऑफ हुए फरार, 1.5 करोड़ रुपए में एकाना स्टेडियम से हुई डील सिर्फ 11 लाख एडवांस जमा.

टिकट की कीमत 499 रुपए से लेकर 6 हजार रुपए तक, Book my show के मध्यम से लगभग 450 टिकट बिक.

गुजरात की है कंपनी लखनऊ के सदर इलाके में है दफ्तर

लखनऊ में डिलीशियस डिलाइट के नाम पर है रेस्टोरेंट

कंपनी के साथ जुड़े इन्वेस्टर भी परेशान मालिक से नहीं हो पा रहा संपर्क

एकाना स्टेडियम ने भी दिया 19 नवंबर तक का समय अगर नहीं हुआ भुगतान तो नही देंगे एनओसी ना हो हो सकेगा इवेंट

म्यूजिकल कंसर्ट में अभिनेता टाइगर श्रॉफ सनी लियोन हिमेश रेशमिया सचेत और परंपरा समेत तमाम बड़े बॉलीवुड सितारे होने थे शामिल

लगातार सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से कंपनी कर रही थी प्रचार

इवेंट से 1 दिन पहले फरार हुआ श्री सुविधा फाउंडेशन ट्रस्ट का मालिक