युवा पीढ़ी गाँधी जी के विचारों को अपनाए : कमल नाथ

By | January 30, 2020
भोपाल । मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने युवा पीढ़ी का आव्हान किया है कि वे गाँधी जी के विचारों और सोच को अपनाए। कमल नाथ आज राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्य-तिथि पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दे रहे थे।

कमल नाथ ने पुरानी विधानसभा मिंटो हॉल स्थित महात्मा गाँधी के प्रतिमा स्थल पर उनका पुण्य स्मरण किया। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी गाँधी जी को जाने, यह देश और दुनिया के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है।

इस मौके पर जनसम्पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व मंत्री श्चंद्रप्रभाष शेखर और राजीव सिंह, पूर्व महापौर सुनील सूद, श्री जे.पी. धनौपिया, रवि सक्सेना, श्रीमती अर्चना जायसवाल एवं श्रीमती आभा सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Category: Uncategorized

Leave a Reply