चंपावत उपचुनाव में मिली सी.एम धामी को मिली ऐतिहासिक जीत

By | June 3, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट,

उत्तराखंड के चंपावत में हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं, उपचुनाव में 55 हजार से अधिक वोट पाकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ऐतहिासिक जीत हासिल की है। सीएम के चुनाव जीतने की घोषणा होते ही भाजपाइयों ने दिल खोल कर जश्न मनाया।

31 मई को हुए चंपावत उपचुनाव के शनिवार को नतीजे सामने आए। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई। सीएम धामी के अलावा कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी, सपा समर्थित मनोज कुमार भट्ट और निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी मैदान में थे। वहीं सीएम धामी भी नतीजे आने के तुरंत बाद जनता का आभार व्यक्त करने टनकपुर पहुंचे।

सीएम धामी की रिकॉर्ड मतों से जीत के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है।  उन्होंने पूर्व सीएम बहुगुणा की जीत का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। 54 हजार से अधिक वोट पाकर सीएम धामी चंपावत उपचुनाव जीते।