सीएम भूपेश बघेल ने विकास प्रदर्शनी का किया अवलोकन किया

By | August 31, 2019

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को जांजगीर में आयोजित अभिनंदन समारोह के दौरान स्थल परिसर में लगाई गई विभिन्न विभागों की विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आदर्श गौठान का आकर्षक मॉडल तैयार किया था। वहीं रेशम पालन विभाग द्वारा कोसा फल से रेशम धागा व कपड़ा की प्रदर्शनी लगाई गई थी।

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में चिरायु योजना के लाभान्वित 48 बच्चों से मुलाकात की। उल्लेखनीय है कि इन बच्चों का योजना के तहत निःशुल्क उपचार किया गया। इन बच्चों के हृदय रोग, कटे-फटे ओठ सहित विभिन्न बीमारियों का इलाज किया गया है। इसी प्रकार उद्यानिकी, पशुधन विकास विभाग, शिक्षा विभाग, मछली पालन विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आकर्षक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था।

विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं जिले के प्रभारी टीएस सिंहदेव, चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष नंदकिशोर हरबंश, बिलासपुर राजस्व संभाग के कमिश्नर बीएल बंजारे, बिलासुपर रेंज के आईजी प्रदीप गुप्ता, कलेक्टर जांजगीर जनकप्रसाद पाठक, एसपी पारूल माथुर व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Category: Uncategorized

Leave a Reply