केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मिले सीएम भूपेश बघेल, रायपुर को एविएशन हब बनाने की मांग

By | September 14, 2019

नई दिल्ली/रायपुर। छत्‍तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार (13 सितंबर) को दिल्‍ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात की. बघेल ने पुरी से कहा कि रायपुर को ‘एविएशन हब’ बनाया जाए. सीएम ने केंद्र से इस संबंध में बजट जारी करने की भी दरख्‍वास्‍त की. पुरी ने केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्‍वासन दिया है.

बघेल ने पुरी को बताया कि रायपुर भौगोलिक दृष्टि से देश की सभी दिशाओं से जुड़ा हुआ है. 11 शहरों की रायपुर से सीधी एयर कनेक्टिविटी है. रायपुर एयरपोर्ट से रोज 24 फ्लाइट्स उड़ान भरती हैं. सीएम ने पुरी से रायपुर एयरपोर्ट को ‘एविएशन हब’ घोषित करने की मांग की.

रायपुर एयरपोर्ट को हाल ही में आधुनिकतम सुविधाओं से लैस किया गया है. 6 पड़ोसी राज्‍यों से जुड़े इस एयरपोर्ट को सीएम ने ‘देश की धुरी’ बताया. बिलासपुर और जगदलपुर से भी फ्लाइट ऑपरेशंस शुरू करने की बात पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि काम चल रहा है. नवंबर-दिसंबर तक जगदलपुर से विमान सेवा शुरू हो जाएगी.

Category: Uncategorized

Leave a Reply