छत्तीसगढ़ : सीएम भूपेश बघेल शामिल हुए छत्तीसगढ़ फोटो ट्रेड फेयर में

By | September 22, 2019

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को गुढ़ियारी में आयोजित छत्तीसगढ़ फोटो ट्रेड फेयर में शामिल हुए। उन्होंने राज्य में पहली बार राजधानी रायपुर में इस फोटो ट्रेड फेयर के आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई और शुभकामनाएं दी।

21 सितंबर से प्रारंभ हुए इस दो दिवसीय ट्रेड फेयर का आयोजन छत्तीसगढ़ प्रदेश फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा किया गया है। फोटो ट्रेड फेयर में विभिन्न कम्पनियों के द्वारा कैमरा और एसेसरीज के स्टाल लगाए गए। मुख्यमंत्री बघेल ने भी इस अवसर पर कैमरा पर हाथ आजमाते हुए फोटोग्राफी की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश फोटोग्राफर एसोसिएशन के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में फोटोग्राफर उपस्थित थे।

Category: Uncategorized

Leave a Reply