छत्तीसगढ़ : चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल, व्यापारियों को दी कई सौगात

By | September 6, 2019

रायपुर। छत्तीसगढ़ के इतिहास में शुक्रवार को एक नई बात और जुड़ गई जब प्रदेश के मुख्यमंत्री व्यापारियों के कार्यालय पहुंचे। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने सरकार और व्यापारियों के बीच की दूरी को कम करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक नई पहल की शुरुआत की। यहां पर उन्होने चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों की बातें सुनी और उनकी मांगो पर कई घोषणाएं भी की।

सरकार और व्यापारियों के बीच की दूरी को कम करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक नई पहल की शुरुआत करते हुए शुक्रवार को छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यालय पहुंचे। ऐसा करने वाले वे राज्य के पहले मुख्यमंत्री हैं। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर व्यापारी और उद्योगपति काफी खुश नजर आए और उन्होंने व्यापार में आने वाली समस्या और राज्य के विकास को किस तरीके से की जा सकती है, इसको लेकर मुख्यमंत्री के सामने एक रिपोर्ट रखी।

वहीं, व्यापारियों की बात सुनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हर प्रकार की मदद का आश्वासन दिया बल्कि कई घोषणा भी कर दी। मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन और घोषणा को लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में सरकार और व्यापारियों और उद्योगपतियों के बीच बेहतर संबंध बनेगा।

Category: Uncategorized

Leave a Reply