
हाईकोर्ट को मिलेगा कोविड हॉस्पिटल-
CM ने हाईकोर्ट में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर का सीनियर जस्टिस ऋतुराज अवस्थी,AAG विनोद शाही,ACS सूचना नवनीत सहगल,CP DK ठाकुर , DM अभिषेक प्रकाश के साथ किया निरीक्षण !!
CM योगी को AAG विनोद शाही ने खाली पड़ी हाईकोर्ट डिस्पेंसरी को कोविड हॉस्पिटल बनाने का सुझाव दिया ,CM योगी ने सहमति जताते हुये शासन को प्रस्ताव भेजने को कहा,जस्टिस ऋतुराज अवस्थी ने आज ही प्रस्ताव भेजने हेतु मातहतों को आदेशित किया !!