CM योगी के ड्रीम प्रॉजेक्ट फिल्म सिटी की फाइनल DPR हुई तैयार.

By | January 13, 2022

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रॉजेक्ट फिल्म सिटी की फाइनल डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार है. डीपीआर CBRE साउथ एशिया की कंपनी ने तैयार की है. ये रिपोर्ट 7 जून तक उत्तर प्रदेश सरकार को सौंप दी जाएगी.

ड्राफ्ट रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म सिटी के विकास के लिए 3 फाइनेंशियल मॉडल सुझाए गए हैं. पहला प्रीमियम बेस्ड, दूसरा रेवेन्यू शेयरिग व तीसरा दोनों का हाइब्रिड मॉडल है. फिल्म सिटी 1000 एकड़ में तैयार होगी. फिल्म सिटी को बनाने 6,500 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. फिल्म सिटी 3 फेज़ में तैयार होगी. पहले फेज़ में तकरीबन 1500-1600 करोड़ रुपए का खर्च आएगा.

यमुना विकास प्राधिकरण के सेक्टर 21 में 1000 एकड़ में बनने वाली फिल्म सिटी यीडा का प्रथम चरण 2023, दूसरा चरण 2027 और तीसरा चरण 2029 तक पूरा करने में लगभग 6500 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है. यूपी सरकार सिर्फ इसको विकसित करने के लिए जमीन मुहैया कराएगी. पहले चरण में 2023 तक 185 एकड़ में फिल्म सिटी में शूटिंग फैसिलिटी विकसित की जाएगी.

Leave a Reply