CM योगी का 3T फॉर्मूला सफल, 1 दिन में सर्वाधिक 3.07 लाख टेस्ट कर बनाया रिकार्ड*

By | May 22, 2021

वरिष्ठ संवादाता संवादाता अभिषेक गौड़ की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश ने एक दिन में सर्वाधिक 3.07 लाख टेस्ट करने का रिकॉर्ड बनाया है. एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना टेस्ट करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है. प्रदेश में योगी सरकार के निर्देश पर टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीट फॉर्मूले पर काम किया जा रहा है. जिसके तहत प्रदेश में कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाई गई है और सक्रिय मामलों की संख्या में कमी आई है.

प्रदेश में 21 दिनों में 2.15 लाख केस घटे हैं. इस समय प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1 लाख से नीचे आ गई है. वहीं, कोरोना वैक्सीनेशन में भी प्रदेश ने रिकॉर्ड बनाया है. उत्तर प्रदेश देश में सबसे ज्यादा नौजवानों को वैक्सीन का सुरक्षा कवर देने वाला राज्य बन गया है. यूपी में अब तक 18 से 44 साल की उम्र के 10 लाख लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है.

Category: Uncategorized

Leave a Reply