
ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज ऑनलाइन स्वरोजगार संगम कार्यक्रम की शुरूआत की. इस दौरान उन्होंने 31000 से ज्यादा MSME इकाइयों को 2,505.58 करोड़ रुपए का लोन वितरित किया. इसके अलावा सीएम योगी ने एक जनपद एक उत्पाद सामान्य सुविधा केन्द्र योजना सुविधा केंद्र योजना पोर्टल का भी शुभारंभ किया. सीएम ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को टूलकिट भी बांटा. इस दौरान सीएम ने कहा कि MSME ने डेढ़ करोड़ से ज्यादा रोजगार दिए हैं.
सीएम योगी ने कहा कि कोरोना महामारी में जीवन बचाने के अनेक प्रयास किये गए. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश अच्छी स्थिति में रहा. दुनिया की बड़ी-बड़ी ताकतें पस्त हो गई, लेकिन हमारा देश मजबूत खड़ा रहा. 2021 मार्च मे कोरोना ने फिर अपना स्वरूप दिखाना प्रारम्भ कर दिया, हमने अप्रैल से ही कोरोना से बचाव के कार्य शुरू कर दिए थे. इन प्रयासों के बावजूद कई लोगों ने अपने स्वजनों को खोया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों की भरपूर मदद की. चाहे मेडिसिन की हो, टेस्टिंग की हो, ऑक्सीजन की हो या फिर अब वैक्सीन को लेकर हो.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर 16 जनवरी से वैक्सीनेशन ड्राइव न शुरू हुआ होता, तो दूसरी लहर में कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स कैसे लड़ते? ये प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता थी. इनके बावजूद कई सारे लोगों ने अपने परिजनों को खोया. सीएम ने कहा हमने बंदी की कार्रवाई की, जिसमें व्यापारियों ने पूरा सहयोग दिया. हमने लॉकडाउन नहीं लगाया. कोरोना कर्फ्यू लगाया. सारी गतिविधियों को सफलतापूर्वक चालू रखा. यही हमारा मॉडल था. उत्तर प्रदेश के बारे मे बहुत सारी बातें कहीं जा रही थीं. हमने लाखों केस रोज आने वाली बातों पर अंकुश लगाने का काम किया.