CM जय राम ठाकुर ने 140 बिस्तरों वाले अस्पताल का किया लोकार्पण

By | June 4, 2021

 

ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती

हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से कोविड-19 अस्पताल का लोकार्पण किया। 140 बिस्तरों की क्षमता का यह अस्पताल 1.05 करोड़ रुपये की लागत से बन के तैयार हुआ है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना रोगियों को घरों के निकट बेहतर उपचार देने में यह नवनिर्मित कोविड-19 अस्पताल कारगर साबित होगा। जिसमे कोविड मरीजों को पूर्ण रूप से ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगा। इसका निर्माण एक महीने के रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया है।

उन्हीने सय्ह ही येभी कहा की राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 12 नए पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किए जा रहे हैं। इसके साथ साथ तीन मेडिकल कॉलेजों नेरचौक, चंबा और टीएमसी कॉलेज में ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किए जा रहे हैं।

Category: Uncategorized

Leave a Reply