ताज नगरी आगरा में ,”स्वच्छता कैंपपेन” गंदगी से आजदी की सफलतापूर्वक हुई शुरूआत

By | March 5, 2023

आगरा, स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता कैंपेन का प्रदेश भर में आज पहला दिन था l स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के जरिए ,चलाए जा रहे इस अभियान में ,पूरे प्रदेश के लोग एकजुट होते दिख रहे हैं l

इसी क्रम में आगरा के “वार्ड नंबर 91 बकेश्वर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया l इस नुक्कड़ नाटक के जरिए ,लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया lअपने आसपास के वातावरण को कैसे साफ सुथरा रखा जा सकता है lइसके तमाम तरीके भी नाटक के अंदाज में पेश किए गए l इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में जनता ने भी अपना सहयोग दिया l स्थानीय नागरिकों ,कर्मचारियों और अधिकारियों की मदद से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो गया l

आगरा एक पर्यटन स्थल भी है lइसलिए इसे साफ सुथरा रखना यहां की जनता की जिम्मेदारी भी और इसी बात का एहसास कराने और जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार की तरफ से नुक्कड़ नाटक की टीम यहां पहुंची थी lकूड़े का निस्तारण किया जाए ?और अपने आसपास के वातावरण को शुद्ध कैसे रखा जाए ?इन बिंदुओं को नुक्कड़ नाटक की टीम ने, बहुत ही तत्परता के साथ रखा l सैकड़ों की तादाद में पहुंचे लोगों ने सफाई के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का परिचय दिया l