अलीगढ़ में स्वच्छता कैंपपेन संपन्न जनता का मेला सहयोग

By | March 5, 2023

अलीगढ़ , स्वच्छ भारत मिशन के तहत अलीगढ़ के वार्ड नंबर 31, आवास विकास कॉलोनी में ,नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया l प्रदेश भर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ,स्वच्छता कैंपपेन का आयोजन किया जा रहा है l इसी कड़ी में नुक्कड़ नाटक की टीम अलीगढ़ पहुंची थी l

सैकड़ों की तादाद में मौजूद लोगों के बीच ,नुक्कड़ नाटक की टीम ने कूड़े के निस्तारण के प्रति लोगों को जागरूक किया, ताकि आप अपने आसपास के वातावरण को साफ सुथरा रख सके और बीमारियों से बच सके lदूषित वातावरण को कैसे स्वच्छ बनाया जाए ,इसके तमाम बिंदुओं को नुक्कड़ नाटक की टीम ने नाटक के अंदाज़ में पेश किया lस्थानीय नागरिकों के सहयोग से यह भव्य कार्यक्रम पूर्णतया सफल रहा l….