बच्चे अपने घरों में लगाएंगे घोंसले और देंगे गौरैया संरक्षण का संदेश

By | April 9, 2022

 

ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद

कानपुर देहात रूरा, गौरैया की संख्या बड़ी तेजी से घट रही है इसे बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है मानव ने एक-एक दाना अत्याधुनिक थ्रेसर से घर में रख लिया सारी जमीन मानव ने अपने नाम कर ली बाकी जीव कहां जाएं उक्त बात प्रधानाध्यापक शनेन्द्र सिंह तोमर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहीं इस अवसर पर सहायक अध्यापक नवीन कुमार दीक्षित ने कहा कि वन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदय ने गौरैया संरक्षण की बात कही थी कि हर घर में कृत्रिम घोसले लगाए जाएं जिससे कच्चे घरों में सुबह के समय मीठी चहचाहट देने वाली गौरैया पक्षी का संरक्षण और संवर्धन हो सके गौरैया पक्षी एक दूसरे के ऊपर सर रख कर सोती है और इस समय प्रजनन काल चल रहा है इसलिए गूंधे हुए आटे और चावल से पोस्टिक रूप से गौरैया के बच्चों का उधर पोषण होता है
इस अवसर पर खुशाली, आदित्य, प्रिया, कोमल, राम जी, श्याम जी, शिवेंद्र, स्नेहा यादव सहित सभी बच्चों ने गौरैया संरक्षण की शपथ ली और गौरैया के आकर्षक चित्र बनाए खेल अनुदेशक प्रियंका और बच्चे सहित सभी लोग उपस्थित रहे।