ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद
कानपुर देहात, मुख्यमंत्री जी ने शासन संभालते ही किसानों के हित के दृष्टिगत गंभीर प्रयास करने शुरू कर दिए हैं, उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों एवं मंडल के मंडला आयुक्तों से रवि खरीद एवं किसान सम्मान निधि योजना, हाई स्कूल एवं इंटर की बोर्ड परीक्षा, आइजीआरएस आदि अन्य बिंदुओं पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। इस समीक्षा के दौरान उन्होंने किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर रवि की फसलों को खरीदने पर जोर दिया ।
वहीं उन्होंने किसानों को किसान सम्मान निधि योजना को समय से उपलब्ध कराए जाने, चल रही यूपी बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराए जाने के भी निर्देश दिए। मुफ्त खाद्यान्न योजना अगले 3 महीनों हेतु बढ़ाई जाएगी, साथ ही साथ प्रशासन में पारदर्शिता और जिम्मेदारी पर विशेष बल दिया जाएगा, भ्रष्टाचार में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी, प्रशासन को ज्यादा ज्यादा तकनीकी पर आधारित किया जाएगा,

सभी कार्यालयों में ई -ऑफिस स्थापित की जाएगी, साथ ही साथ ड्रोन टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाएगा, साथ ही साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग किया जाएगा, काम करने की संस्कृति में सकारात्मक बदलाव लाने में इस मीटिंग पर जोर दिया गया, अगले 5 वर्षों में उत्तर प्रदेश में एक मिलियन डॉलर की इकनोमिक पैदा की जाएगी, गांव में ग्राम गोपाल की स्थापना की जाएगी, जो प्रभाव कारी तरीके से लोकल स्तर के समस्याओं को हल करेगी। इस मौके पर एनआईसी कलेक्ट्रेट में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जगदंबा प्रसाद गुप्ता, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।
