6 मई को होगा मुख्यमंत्री का अयोध्या दौरा, जानिए पूरा कार्यक्रम

By | May 5, 2022

 

ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के दूसरे कार्यकाल में मुख्यमंत्री  योगी आदित्यानाथ का अयोध्या में 6 मई 2022 को प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम है यह उनका दूसरा भ्रमण कार्यक्रम है। मा0 मुख्यमंत्री लगभग 11 बजे अयोध्या आगमन होगा इसके बाद श्री हनुमानगढ़ी, श्रीराम जन्मभूमि का दर्शन एवं पूजन होगा।

तत्पश्चात लगभग 11 बजे से आयुक्त सभागार में मण्डल के विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की जायेगी एवं अयोध्या के विजन डाक्यूमेंट का प्रस्तुतीकरण भी किया जायेगा। इसके बाद अयोध्या जनपद को छोड़कर मण्डल के अन्य जनपदों के अधिकारियों के साथ वर्चुअल संवाद किया जायेगा। इसमें शासन स्तर के नगर निकास एवं ऊर्जा, आवास, राजस्व, पर्यटन आदि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे तथा लगभग 12ः30 बजे जनपद अयोध्या के मलीन बस्ती में जनप्रतिनिधियों के साथ सहभोज किया जायेगा।

तत्पश्चात मंत्री समूह के साथ विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। सभी बैठकों में अयोध्या मण्डल के प्रभारी मंत्री श्री अरविन्द कुमार शर्मा भी उपस्थित रहेंगे। इसके बाद गुप्तारघाट पर स्थानीय क्षत्रिय परिषद द्वारा स्थापित महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण किया जायेगा एवं सर्किट हाउस में संतजनों से भेंट किया जायेगा तथा रात्रि विश्राम अयोध्या में ही किया जायेगा एवं अगले दिन पुलिस लाइन हेलीपैड से लखनऊ के लिए प्रस्थान किया जायेगा।

सभी कार्यक्रम का कवरेज लखनऊ एवं स्थानीय सूचना विभाग की टीम तथा ए0एन0आई0 की टीम द्वारा किया जायेगा तथा स्थानीय पत्रकारों के लिए सभी सूचनाएं एवं जानकारियां सूचना विभाग के सोशल मीडिया गु्रप द्वारा दी जायेगी। इसमें मा0 अपर मुख्य सचिव सूचना श्री नवनीत सहगल, मण्डलायुक्त श्री नवदीप रिणवा, पुलिस महानिरीक्षक श्री के0पी0 सिंह, जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार पांडेय एवं सूचना निदेशक श्री शिशिर के निर्देश पर उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह ने बताया कि कार्यक्रमों के कवरेज में कहीं पर कोई समस्या नही होगी,

सभी लोग सहयोग करें तथा कोई समस्या हो तो मेरे मो0 7080510637/9453005405 पर जानकारी ले सकते है। श्री सिंह ने कहा कि मीडिया के लिए मान्यता कार्ड/संस्थान से निर्गत परिचय पत्र के आधार पर कवरेज करेंगे तथा सभी को सूचनायें सूचना विभाग की टीम द्वारा उपलब्ध कराती रहेगी।