ब्यूरो रिपोर्ट ,
सभी मंत्री सीएम को बता रहे अपने आगामी कार्यों का एजेंडा
अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास का प्रस्तुतीकरण है आज
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में सभी विभागों की समीक्षा बैठक विभागीय प्रेजेंटेशन देखकर कर रहे हैं। बैठक के दौरान जिस विभाग की समीक्षा होती है उस विभाग के मंत्री द्वारा आगामी 100 दिन के प्रस्तावित कामों के एजेंडे को प्रस्तुत करना रहता है। सम्बंधित विभाग के अलावा अन्य विभागों के मंत्रीगण भी यह प्रस्तुतिकरण देखते हैं। तथा अपने विभाग की जरूरतों के अनुसार सुझाव देते हैं।
इस कड़ी में आज शुक्रवार को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग का प्रेजेंटेशन है जिसके लिए सभी मंत्रीगण एनेक्सी सचिवालय में पहुंच रहे हैं, मुख्यमंत्री योगी भी बैठक में पहुंच चुके हैं इसके बाद विभागीय प्रस्तुतिकरण होगा। इस प्रकार योगी सरकार – 2 का पूरा मंत्रिमंडल अपने आगामी कार्यों का एजेंडा मुख्यमंत्री की मौजूदगी में तय कर रहा है।
