मुख्यमंत्री ने विधान भवन परिसर में विधायकगण के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारम्भ किया

By | September 20, 2022

लखनऊ से वरिष्ठ छायाकार् पंकज जोशी की रिपोर्ट

मानसून सत्र में विधायकों के लिए लगे स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज विधान भवन परिसर मंे विधायकगण के लिए आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारम्भ किया। उन्होंने स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने शिविर में अपना स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना, उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य, श्री ब्रजेश पाठक, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना सहित जनप्रतिनिधिगण व शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।