चारधाम यात्रा: ऋषिकेश से आगे नहीं जा सकेंगे चारधाम पर आए यात्री

By | May 16, 2022

 

 

ब्यूरो रिपोर्ट

चारधाम की यात्रा करने वालों के लिए यह खबर काम की हो सकती है क्योंकि उत्तराखंड सरकार ने अब चारधाम यात्रा के लिए देश भर से यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को यात्रा शुरू करने से पूर्व अनिवार्य रूप से पंजीकरण करने की सलाह दी है। सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने बताया कि चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा सुखद एवं सुरक्षित हो सके, इसके लिए विभिन्न धामों की वहन क्षमता के अनुरूप पंजीकरण की सीमा तय की गई है,

पर्यटन विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण उपलब्धता की जांच करने के बाद ही श्रद्धालुओं से यात्रा शुरू करने का आग्रह किया गया है।
तीर्थयात्री पंजीकरण की उपलब्धता की जांच करने के बाद ही यात्रा करें। इसके साथ ही सभी यात्रियों को चारधाम यात्रा के दौरान हेल्थ एडवाइजरी का पालन करने की हिदायत दी गई है। बिना पंजीकरण के चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को ऋषिकेश से आगे जाने की इजाजत नहीं होगी। पर्यटन विभाग ने प्रदेश में तीर्थयात्रियों के रजिस्ट्रेशन की एक निश्चित सीमा निर्धारित की है। तीर्थयात्री पंजीकरण कराने के बाद नियत तारीख पर ही यात्रा शुरू करने के लिए उत्तराखंड आएं। यात्री registrationandtouristcare.uk.gov.in पर पंजीकरण कराएं।