चुनाव संहिता-कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोप में BJP MLA समेत 27 समर्थकों पर केस

By | January 17, 2022

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों का ऐलान हो चुका है और यह 7 चरण में पूरे होंगे. वहीं, इस वक्‍त राज्‍य में चुनाव आचार संहिता के साथ कोविड प्रोटोकॉल को लेकर खासी सख्‍ती बरती जा रही है.

इस बीच उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की पुरकाजी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रमोद उतवल और उनके 27 समर्थकों के खिलाफ चुनाव आचार संहिता और कोविड संबंधी नियमों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी.

पुलिस में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आने के बाद की गई जिसमें मेघना चंदन गांव में कथित तौर पर उनकी जनसभा के दौरान खिचड़ी वितरण होता दिख रहा है.

इस बाबत पुरकाजी पुलिस थाने के उप-निरीक्षक लोकेश सिंह ने कहा कि विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी रोग अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत कल शाम को मामला दर्ज किया गया है.