लखनऊ से वरिष्ठ संवाददाता अभिनव शर्मा की रिपोर्ट,
उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने ओवरलोड ट्रकों का संचालन बन्द करने के निर्देश दिए हैं। इससे सड़कों की हानि के साथ सरकारी राजस्व को भी नुकसान पहुंचता है। वहीं 23 जून से 30 जून तक विशेष अभियान चलाकर अधिकाधिक वाहनों को निरूद्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।
इस संबंध में उप परिवहन आयुक्त निर्मल प्रसाद ने बताया कि सभी संभागीय परिवहन अधिकारियों व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों एवं यात्रीकर अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया गया है।
