ब्यूरो रिपोर्ट लखनऊ
उप्र स्वास्थ्य विभाग के तबादलों के विषय में अपर मुख्य सचिव- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पत्र लिख कर स्पष्टीकरण मांगा बृजेश पाठक ने अपने ही विभाग में तबादलों पर सवाल उठाते हुए खास कर राजधानी लखनऊ के अस्पतालों में डॉक्टरों के तबादलों/तैनाती की सम्पूर्ण जानकारी माँगी योगी आदित्यनाथ सरकार की ही तबादला नीति के उल्लंघन का मामला उजागर हुआ , मनमाने – भ्रष्ट नौकरशाहों की करतूतों/कृत्यों से प्रभावित होती है जनउपयोगी नीतियाँ ,बढ़ता है
भ्रष्टाचार और जनआक्रोश योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उप्र को मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए स्वास्थ्य विभाग सहित समस्त विभागों के तबादलों को सरकार की घोषित तबादला नीति की कसौटी पर परखते हुए उल्लंघन करने वाले जिम्मेदारों के विरुद्ध समुचित दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करनी चाहिए योगी आदित्यनाथ जी को यह ज्ञात होना चाहिए कि भ्रष्ट एवं मनमाने नौकरशाहों के कारण अच्छे भले राजनेताओं की छवि घूमिल होती रही है ,
सरकारों की अच्छी नीति को चौपट करके आम जन के बीच में सरकार की जनविरोधी छवि बनाने में बड़ा योगदान भ्रष्ट-मनमाने नौकरशाहों का ही रहता है इन्ही नौकरशाहों के कारण राजनैतिक कार्यकर्ता तक अपने ही दल के नेताओं से दुःखी और नाराज होते हैं भ्रष्ट एवं मनमाने नौकरशाहों पर प्रभावी कार्यवाही करें
