ब्यूरो रिपोर्ट.
*मऊ-मुख्तार अंसारी के करीबी गणेश दत्त मिश्रा की 60 करोड़ की संपत्ति पर चला बुलडोजर..*
अवैध तरीके अर्जित की गई सम्पत्ति पर चला बुलडोजर ।
जिलाधिकारी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ ने गणेश दत्त मिश्रा की सम्पत्ति पर चलाया बुलडोजर ।
गणेश मिश्रा द्वारा अवैध तरीके से कमाई गई संपत्ति का निवेश कर यश विक्रम अनीता देवी प्रीति वर्कशीट इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड डायरेक्टर विजय कुमार आदि के नाम भूमि खरीद कर अवैध तरीके से अवैध कॉलोनी और प्लाटिंग की गई थी ।
भूमि गाटा संख्या 163, 164 ,170 आदि कुल भूमि रकबा लगभग 5 एकड़ भूमि पर किया गया है .
सम्पत्ति की बाजारू कीमत लगभग 60 करोड़ रुपए है
मामला सरायलखनसी थाने के भुजौटी इलाके का है ।
