BSP से कांग्रेस में आए विधायकों ने CM गहलोत पर किया भरोसा, पायलट गुट को कहा गद्दार, सरकार द्वारा बात नही मानने पर पायलट गुट नाराज

By | June 16, 2021

ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती:

बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस में आए विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के प्रति निष्ठा जताते हुए सचिन पायलट गुट पर जोरदार हमला बोला है. विधायक संदीप यादव ने कहा कि गहलोत सरकार से बगावत करने वाले 19 विधायक गद्दार थे. जिनकी वजह से सरकार गिरने वाली थी वो कांग्रेस हाईकमान पर किस हक से दबाव बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि आलाकमान को अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करनी चाहिए और उनके खिलाफ (पायलट गुट) कार्रवाई करनी चाहिए.

संदीप यादव ने कहा हमने सरकार बचाई थी. सरकार को स्थिर किया, हमें इसका इनाम मिलना चाहिए न कि सरकार गिराने की कोशिश करने के वालों के दबाब में हाईकमान को आना चाहिए. उन्होंने कहा कि वो किस हक से कार्यकर्ताओं के काम होने की बात कर रहे हैं, वो तो छोड़कर चले गए थे.

वहीं, एक अन्य विधायक राजेद्र गुढा ने कहा कांग्रेस आलाकमान को असली और नकली में पहचान करनी होगी. हम असली हैं जिन्होंने सरकार बचाई. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत हमारे नेता हैं, उनके कोई शिकायत नहीं है. हाईकमान को समझना होगा कि जिन 19 विधायकों ने गद्दारी की उनकी सुनने के बजाय हमारी बात मानी जाए.

वहीं मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच खींचतान जारी है. पायलट खेमा आलाकमान द्वारा 10 माह पूर्व सत्ता में भागीदारी दिया गया आश्वासन पूरा नहीं होने से नाराज हैं. दिलचस्प तथ्य यह है कि पार्टी के प्रदेश प्रभारी अजय माकन अब तक 4 बार राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर डेडलाइन दे चुके हैं. माकन जब भी जयपुर आए हर बार कांग्रेसियों व मीडिया को राजनीतिक नियुक्तियों की नई तारीख दे गए लेकिन सीएम माकन की डेडलाइन के अनुसार फैसले करने को तैयार नहीं है. वे अपनी मर्जी से फैसले कर रहे हैं. उन्होंने जिसे चाहा उसे सत्ता में भागीदारी दी और माकन व पायलट देखते ही रह गए. एक-दो मौके तो ऐसे आए जब माकन ने विशेषकर किसी सैंवधानिक बोर्ड के लिए नाम सुझाया,लेकिन उनकी एक नहीं चली.

Category: Uncategorized

Leave a Reply