समाचार भारती।
न्यूज़ डेस्क। मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक जालम सिंह पटेल की बहू ने अपने पति मणि नागेंद्र सिंह उर्फ मोनू पटेल पर गैर महिलाओं से अवैध संबंधों के आरोप लगाए हैं। मणि नागेंद्र सिंह की पत्नी ने पति के खिलाफ अपना ऑडियो बनाकर वायरल किया है। ऑडियो वायरल होने के बाद, विधायक ने बहू के आरोपों पर सफाई दी है।
आरोपो के सफाई में उन्होने कहा है कि छह साल से चुप थे कि सबकुछ समय के साथ सामान्य हो जाएगा मगर बहू ने अचानक ऐसे आरोप लगाकर उम्मीद को ठेस पहुंचाई है।
आपको बता दे कि जालम सिंह पटेल महाकौशल क्षेत्र से विधायक हैं और उनके भाई प्रहलाद पटेल भाजपा सरकार में केंद्र मंत्री हैं जालम सिंह के बेटे की शादी अन्य राजनीतिक परिवार की बेटी से हुई थी, शादी के कुछ दिन बाद ही बहु अलग रहने लगी थी। उसके बाद शादी के पहले की कई चीजों को छिपाया गया था जिससे परिवारों के बीच संबंध सामान्य नहीं रहे थे। विधायक का कहना है कि बहू ने नौकरी शुरू कर दी थी और हमने समय का इंतजार किया कि शायद समय के साथ बहू को समझ आ जाएगा।
फिलहाल विधायक ने वायरल ऑडियो में लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
