ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती –
टीवी के मशहूर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन 12 में 9वां दिन सिंगल कंटेस्टेंट्स के लिए काफी मुश्किल भरा रहा. शो के फॉर्मेट के मुताबिक बिग बॉस ने दूसरे हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया के बाद बिग बॉस ने घरवालों को लग्जरी बजट टास्क दिया. इस टास्क को ‘समुद्री लुटेरे’ नाम दिया गया और इसके लिए गॉर्डन एरिया को समुद्री जहाज में तब्दील कर दिया गया. शो के थीम के मुताबिक ही इस टास्क में भी जोड़ियों और सिंगल कंटेस्टेंट्स के बीच में मुकाबला तय किया गया.
बिग बॉस के दिए गए टास्क में पहले बारी सिंगल कंटेस्टेंट्स की आई. सिंगल कंटेस्टेंट्स में से किसी एक को हमेशा एक गोल्डन रिंग के साथ जहाज के ऊपर रखी कुर्सी पर कब्जा जमाए रखना था, जबकि जोडियों को कुर्सी पर बैठे सिंगल को टॉर्चर करके उनसे अंगूठी हासिल करने पर मजबूर करना था. हालांकि तबीयत खराब होने के चलते श्रीसंत ने इस टास्क में हिस्सा नहीं लिया.
टास्क का एलान होते ही जोड़ियां ने सिंगल कंटेस्टेंट्स को तंग करने के लिए अपनी खास रणनीति बनाई. उन्होंने प्लान बनाया कि वे सिंगल्स पर अंडे फेकेंगे. इस टास्क के लिए रोमिल ने सुझाव दिया कि जोड़ियों को सिंगल्स के परिवारवालों की तरफ से भेजे गए गिफ्ट को नष्ट करके उन्हें इमोशनली हर्ट किया जाए ताकि सभी सिंगल्स अपनी हार मान लें.
सिंगल कंटेस्टेंट्स की ओर से सबसे पहले नेहा कुर्सी पर बैठीं. जोड़ियों के टॉर्चर के बावजूद नेहा कुर्सी पर जमी रहीं. तय समय में जोड़ियां नेहा से रिंग लेने में कामयाब नहीं हो पाई थी, ऐसे में वो रिंग सिंगल कंटेस्टेंट्स के खाते में गई.
नेहा के बाद सृष्टि टास्क के लिए कुर्सी पर बैठीं. लेकिन जोड़ियों के टार्चर के थोड़ी देर पर ही सृष्टि कुर्सी पर बनी रहने में कामयाब नहीं हो पाईं. सृष्टि के टाइम पूरा होने से पहले ही टास्क छोड़ने की वजह से दूसरी रिंग जोड़ियों ने जीती.
दीपिका तीसरे नंबर इस टास्क में हिस्सा लेने के लिए कुर्सी पर बैठीं. निर्मल-रोमिल की जोड़ी ने दीपिका पर लगातार पानी फेंका. इसी वजह से नेहा एक बार कुर्सी से उठ गईं. जैसे ही दीपिका कुर्सी से उठीं, वैसे ही वो टास्क खत्म हो गया और रिंग जोड़ियों के हिस्से में चली गई.
करणवीर ने पहले ही एलान कर दिया था कि वो टास्क पूरा किए बिना कुर्सी से नहीं हिलने वाले हैं. अपनी बात के मुताबिक करणवीर घरवालों के इतने टार्चर के बावजूद कुर्सी पर बने रहे. टास्क का समय पूरा होने तक करणवीर कुर्सी से नहीं हिले और सिंगल के लिए एक रिंग बचाने में कामयाब हुए.
टास्क का पहला दिन पूरा होने के बाद आज जोड़ियां कैदी की भूमिका में नज़र आने वाली हैं. जोड़ियों को हराने के लिए सिंगल कंटेस्टेंट्स ने उन्हें टॉर्चर करने की पूरी तैयारी कर ली है.
