मोदी सरकार का बड़ा फैसला- सेना को मिलेंगे 15 लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर

By | March 31, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट

 

 छोटे उद्योगों के लिए बड़ी राहत, RAMP के लिए 6062 करोड़ की मंजूरी दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा की कैबिनेट कमेटी ने 15 स्वदेशी लाइट अटैक हेलीकॉप्टर खरीदने की मंजूरी दे दी है. 3387 करोड़ में ये हेलीकॉप्टर एचएएल से खरीदे जाएंगे. इनमें से 10 हेलीकॉप्टर वायुसेना के लिए और 5 भारतीय सेना के लिए होंगे.

पिछले साल यानी 19 नवंबर 2021 को रानी लक्ष्मी बाई के जन्म दिवस के मौके पर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायुसेना को लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर का मॉडल सौंपा था. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रक्षा मंत्रालय ने 17-19 नवंबर तक झांसी में राष्ट्रीय रक्षा समर्पण पर्व मनाया था. उसी के तहत देश के सशस्त्र सेनाओं के कई प्रगतिशील कार्यक्रम झांसी में आयोजित किए गए थे.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज एमएसएमई सेक्टर को बड़ी राहत देने वाली एक योजना को मंजूरी दी. सरकार ने इस नई योजना Rising and Accelerating MSME Performance यानी RAMP पर 6,062.45 करोड़ रुपये खर्च करने की मंजूरी दी. इस प्रोग्राम को विश्व बैंक से सहायता प्राप्त है. यह योजना वित्तीय वर्ष 2022-23 में शुरू होने की उम्मीद है.

6,062.45 करोड़ के कुल व्यय में 3750 करोड़ रुपये यानी $500 मिलियन विश्व बैंक से ऋण होगा. बाकी राशि 2312.45 करोड़ यानी $308 मिलियन की राशि भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित होगी. RAMP विश्व बैंक सहायता प्राप्त केंद्रीय क्षेत्र की योजना है. इस योजना के तहत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के तहत विभिन्न योजनाएं चलाई जाएगी. RAMP कार्यक्रम राज्यों में MSME कवरेज को बढ़ाने की कोशिश करेगा.