सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला

By | April 26, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट लखनऊ

यूपी सरकार के सभी मंत्री तीन महीने में अपनी और अपने परिवार के चल अचल संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक करेंगे। साथ में सभी अफसरों को भी अपनी चल अचल संपत्ति का ब्यौरा देना होगा जिसे पब्लिक पोर्टल पर जनता ऑनलाइन देख सकेगी ।

सभी सरकारी विभागो मे अधिकारी से बाबू तक की उनके क्रियाकलापों की सि्थति किसी से छिपी नही है लेकिन देर सवेर अब आय से अधिक सम्पत्ति रखने वालोंं के विरूद्ध सरकार द्धारा अभियान चलाने की नियति है परंतु ये भ्रष्ट लोगों पर सरपरस्ती भी सत्तासीन लोगों की बनी है और ये लोग जगजाहिर है , खाद्य एंव औषधि विभाग, पंचायत विभाग,परिवहन विभाग, लोकनिर्माण, नगरनिगम, आवास विकास, स्वास्थ्य विभाग , तहसील आदि मे सबको ज्ञात है कि बिना सुविधा शुल्क काम करवाना नामुमकिन हैं,