उत्तराखंड में बड़े कोरोना के मामले 24 घंटे में आए 17 नए मरीज

By | June 8, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट उत्तराखंड, 

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17 नए मरीज मिले हैं, जबकि 12 मरीज ठीक हुए हैं।स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, अब कोविड के 66 एक्टिव केस हैं। मंगलवार को पिछले 24 घंटे में सामने आए 17 मामलों में देहरादून में सर्वाधिक 11, पौड़ी में तीन, नैनीताल, टिहरी और उत्तरकाशी में एक-एक मरीज हैं।

अब कुल 66 एक्टिव केस में से देहरादून में सर्वाधिक 50 केस हैं। उधर, मंगलवार को प्रदेश में 8716 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई। 64 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। तीसरी लहर में कुल संक्रमितों की संख्या 92881 हो गई है।

देहरादून जिले में पांच, चमोली और टिहरी जिले में एक-एक संक्रमित मिला है। संक्रमितों की तुलना में दोगुने से अधिक मरीज ठीक हुए हैं। तीन जिलों में सात लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इन्हें मिला कर अब तक 89271 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 10 जिलों में 64 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश की रिकवरी दर 96.11 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.51 प्रतिशत दर्ज की गई है।