भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को राज्यपाल लालजी टंडन से राजभवन में मुलाकात की. कमलनाथ ने राज्य की वर्तमान स्थिति और आगामी चुनौतियों पर भी चर्चा की.
कमलनाथ की राज्यपाल से मुलाकात को संभावित मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़कर देखा जा रहा था, मगर उन्होंने इन चर्चाओं को कोई अहमियत नहीं दी और संवाददाताओं से कहा, ‘राज्यपाल से मुलाकात हुई, और राज्य की स्थिति और चुनौतियों पर चर्चा हुई. राज्य में मुख्यमंत्री और राज्यपाल की मुलाकात की परंपरा रही है, विचार-विमर्श का सिलसिला चलता रहेगा.’
राज्यपाल लालजी टंडन ने सोमवार को ही शपथ ली है. मुख्यमंत्री कमलनाथ शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद थे. उसके बाद बुधवार को उन्होंने राजभवन में उनसे मुलाकात की. राज्य में लंबे अरसे से मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा चल रही है और कमलनाथ की इस मुलाकात को भी मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना से जोड़कर देखा जा रहा था.
