MP Coronavirus Update: इंदौर में 17 और भोपाल में दो नए पॉजिटिव मामले, मध्‍य प्रदेश में कुल 66 संक्रमित

By | March 31, 2020

भोपाल। मिनी मुंबई के नाम से मशहूर इंदौर (Indore) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 17 नए पॉजिटिव (Positive) मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही इंदौर में संक्रमितों की तादाद 44 तक पहुंच गई है। शहर से लिए गए 40 सैंपल को जांच के लिए भोपाल (Bhopal) भेजा गया था. इनमें से 17 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जानकारी के मुताबिक, ये सभी लोग पूर्व में संक्रमित हुए लोगों के संपर्क में आए थे। दूसरी तरफ, भोपाल में भी COVID-19 संक्रमण के दो नए मामले सामने आए हैं। इस तरह मध्‍य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्‍या 66 तक पहुंच गई है।

सोमवार को 8 पॉजिटिव आए थे

सोमवार को इंदौर और उज्जैन में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए थे। इनमें उज्जैन के एक 37 साल के युवक की 3 दिन पहले ही मौत हो गई थी। मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचएमओ) डॉ. प्रवीण जड़िया ने बताया कि इंदौर में एक महिला, एक वृद्ध और एक युवक की मौत हो गई, जबकि उज्जैन में मृतकाें में एक वृद्धा और एक युवक शामिल है।इंदौर में अभी27, उज्जैन 5,जबलपुर में 8, भोपाल में3, ग्वालियर औरशिवपुरी में 2-2 संक्रमित हैं।

8 पॉजिटिव में 5 मरीजों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं

एमजीएम मेडिकल कॉलेज से सोमवार कोजारी बुलेटिन में बताया गया किपॉजिटिव पाए गए 8 मरीजों में से 3 की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री है, जबकि 5 मरीजों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। इंदौर में जो 7 नए मरीज सामने आए हैं, उनमें 1 अहिल्या पलटन, 1 आजाद नगर, 1 रवि नगर, एक नॉर्थ हाथीपाला और तीन एमआर-9 स्थित साईंराम कॉलोनी के रहने वाले है। वहीं, उज्जैन के माधवनगर क्षेत्र में रहने वाले एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई। इस युवक की 3 दिन पहले मौत हो गई। बताया गया है कि युवक बीमार हाेने से 5 दिन पहले नीमच गया था। यहां राजस्थान के लोगों के साथ पार्टी में संपर्क में आया। वहां से लौटते ही सर्दी, खांसी, बुखार हो गया। उज्जैन में अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी।

Category: Uncategorized

Leave a Reply