ब्यूरो रिपोर्ट उत्तराखंड
उत्तराखंड में शिक्षा विभाग ने इस वक्त खाली पदों को भरने की तैयारी कर ली है 31 मई को होने वाले चंपावत जिले में उपचुनाव को देखते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खाली पदों को भरने की तैयारी है।
चंपावत जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने उपचुनाव का हवाला देते हुए शिक्षा सचिव को पत्र लिखकर जिला शिक्षा अधिकारी सहित विभागीय अधिकारियों के खाली पदों को भरने के लिए कहा है। जिले में अब भी जिला शिक्षा अधिकारी माध्ययिक का एक, खंड शिक्षा अधिकारी के चार एवं उप खंड शिक्षा अधिकारी के दो पद पिछले काफी समय से खाली चल रह हैं
प्रदेश में रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, टिहरी, अल्मोड़ा और ऊधमसिंह नगर सहित कई जिलों में अधिकारियों के पद खाली हैं। इसके अलावा अपर निदेशक के दो और संयुक्त निदेशक के तीन, उप निदेशक के 23, खंड शिक्षा अधिकारी के 52 और उप शिक्षा अधिकारी के 45 पद लंबे समय से खाली हैं। विभागीय अधिकारियों के 125 पद खाली हैं।
