रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी में गेस्ट फैकल्टी बनने के लिए 29 जून 2019 से पहले करें आवेदन

By | June 20, 2019

जबलपुर। रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी, जबलपुर ने गेस्ट/पार्ट टाइम टीचर के 121 पदों पर वैकेंसी निकली है। इन पदों के अनुरूप योग्यता रखने वाले उम्मीदवार 29 जून, 2019 तक आवेदन करें।

शैक्षिणिक योग्यता
उम्मीदवारों ने संबंधित विषय में मान्यता प्राप्त संस्थान से 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर्स की डिग्री के साथ नेट/सेट या यूजीसी नियमानुसार पीएचडी किया हो। एससी/एसटी उम्मीदवारों को कम-से-कम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 31 जून 2019 के अनुसार 23 से 55 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के आवेदकों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

वेतनमान
प्रति कक्षा 1,200 रुपए के आधार पर अधिकतम 30,000 रुपए प्रति माह वेतनमान भुगतान किया जाएगा।

आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के आवेदकों को 500 रुपए तथा आरक्षित वर्ग के आवेदकों को 250 रुपए देने होंगे।

चयन प्रक्रिया
चयन शैक्षणिक अंकों की गणना और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। शैक्षणिक अंकों की गणना अधिकतम 85 अंकों की होगी और इंटरव्यू 15 अंकों का होगा।

कैसे करें अवेदन 

उपरोक्त पदों पर ऑफलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट से निर्धारित आवेदन पत्र के प्रारूप को डाउनलोड कर उसे भरें। विधिवत रूप से भरे हुए आवेदन पत्र के साथ संबंधित शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की प्रतियों को संलग्न कर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलसचिव को 29 जून 2019 तक भेज दें।

Official Website: http://www.rdunijbpin.org/

Advertisement link : http://www.rdunijbpin.org/Site/Upload/081f1f75-c866-451d-ae84-b0468599aa67.pdf

Application form : http://www.rdunijbpin.org/Site/Upload/93247c8f-9bc5-46ec-a381-6c95b7b349ea.pdf

Category: Uncategorized

Leave a Reply