सिरसा चौराहे पर पुलिस के लिए तैयार होगा बीटबॉक्स

By | April 6, 2022

 

पूरनपुर-पीलीभीत

आसाम हाईवे पर हो रही दुर्घटनाओं और पुलिस की सक्रियता बढ़ाने के लिए सिरसा चौराहे पर बीटबॉक्स स्थापित किया जा रहा है। नेकी की दीवार के संस्थापक गुरमेल सिंह के सौजन्य से तैयार किया गया बीटबॉक्स जल्द ही सिरसा चौराहे पर पुलिस को आश्रय देने का काम करेगा।

गुरमेल सिंह व अमनदीप सिंह ने बताया कि बीटबॉक्स पूरी तरह आधुनिक होगा और वहां तैनात होने वाले पुलिसकर्मियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। सोलर पैनल से लैस और डीसी पंखा और फोन चार्ज करने की सुविधा का भी बीट बॉक्स में ख्याल रखा गया है।

बुधवार को स्थलीय निरीक्षण के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र विक्रम सिंह के साथ प्रभारी निरीक्षक अशोक पाल ने सिरसा चौराहे पर पहुंच कर जायजा लिया और अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही पूरनपुर के सिरसा चौराहे पर नेकी की दीवार का यह बीटबॉक्स स्थापित कर दिया जाएगा।