नई दिल्ली।मैन वर्सेज वाइल्ड शो में बेयर ग्रिल्स के साथ मिलते ही पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रकृति के बारे में बात की. पीएम मोदी ने बेयर को प्रकृति का महत्व समझाया और इसे संवारने के तरीके बताए. मोदी ने कहा कि हमने अपने मतलब के लिए नेचर को बर्बाद कर दिया है. यह चिंता की बात है. जंगल में शेर, चीते जैसे खूंखार जानवरों से बचने के लिए बेयर ने मोदी को एक लकड़ी के सहारे एक भाला बनाकर दिया. बेयर ने कहा कि पीएम मोदी से कहा कि अगर कोई जानवर आ जाए तो उसे मार देना.
इस पर पीएम मोदी ने कहा कि मारना हमारी संस्कृति में नहीं है. इसके बाद बेयर ने कहा कि आप भारत के लिए महत्वपूर्ण हैं और आपका बचे रहना जरूरी है. मेरा फर्ज है कि मैं आपको बचाऊं.
Thank you for the huge response from so many of you after my journey with PM @narendramodi for Man Vs Wild on @discoverychannelin – I couldn’t be more proud to have had such a great adventure in your beautiful country India. Together let’s do all we can … https://t.co/WkSndpUyi1 pic.twitter.com/zy2FdSYx8G
— Bear Grylls OBE (@BearGrylls) August 12, 2019
आगे दोनों का पहला टास्क नदी को पार होता है लेकिन उनके पास कोई साधन नहीं होता. ऐसे में पीएम मोदी, बेयर के साथ मिलकर प्लास्टिक और कुछ बांस की छोटी बल्लियों के सहारे राफ्ट बनाकर तैयार करते हैं और दोनों उसमें बैठकर नदी पर उतर जाते हैं. इस तरह दोनों ने नदी पार किया. शो के दौरान पीएम मोदी ने अपने काम को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि मेरा फोकस विकास पर होता है. आपके साथ मेरी पहली छुट्टी है.
What better than the lush green jungles of India, in the midst of Mother Nature to throw light on environmental conservation and climate change..Do join at 9 PM tonight! https://t.co/RdndTgUtCF
— Narendra Modi (@narendramodi) August 12, 2019
बातचीत के दौरान मोदी ने कहा कि मैं कभी नर्वसनेस महसूस नहीं करता हूं. इसके बाद उन्होंने अपने निजी जिंदगी से जुड़ी बातों को शेयर किया. उन्होंने कहा कि मैं हर रोज तालाब में नहाता था. एक बार मैंने मगरमच्छ के बच्चे को देखा था तो उसे अपने घर ले गया था.
