(लखनऊ से वरिष्ठ संवाददाता अभिनव शर्मा की रिपोर्ट)
लखनऊ माहवारी स्वच्छता दिवस पर लक्ष्मण विहार समुदाय में किशोरियों के साथ माहवारी पर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमे किशोरियों को माहवारी चक्र के बारे में जानकारी दी गई। उनके दैनिक जीवन को प्रभावित करने वाली माहवारी से संबंधित भ्रांतियों को भी तोड़ा गया।
कार्यक्रम को फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की मिताश्री घोष द्वारा संचालित किया गया। जिसमे पीरियड परिचय से भावना लखनऊ विश्वविद्यालय एवं डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय की इंटर्न्स आकांक्षा गुप्ता, कृतिका , कामना व आकांक्षा मौजूद रही।
