ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर देहात
*इंस्टीट्यूट की जमीन को तहसील प्रशासन ने किया कुर्क*
*श्रम आयुक्त न्यायालय से आरसी जारी*
कानपुर देहात, मैथा तहसील क्षेत्र में संचालित एशियन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के द्वारा श्रम आयुक्त कार्यालय से जारी आरसी के मुताबिक विद्यालय कर्ज में डूब गया श्रम आयुक्त कार्यालय के निर्देशों के आधार पर पच्चीस लाख रुपये की धनराशि जमा न करने पर आरसी जारी की गई थी। कई नोटिसो के बावजूद भी धनराशि नहीं जमा करने पर तहसील प्रशासन ने एशियन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट की चल अचल संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई हुई है।
मैंथा तहसील क्षेत्र में संचालित केके सचान का एशियन ग्रुप इंस्टीट्यूशन विद्यालय संचालित है। जिसमें छात्र-छात्राएं इंजीनियरिंग का कोर्स कराते हैं किंतु पिछले लंबे समय से श्रम आयुक्त कार्यालय में चल रहे एक के बाद एक 25 लाख रुपए जमा करने के निर्देश दिए गए थे। किंतु कॉलेज प्रबंधन ने उक्त धनराशि को जमा नहीं किया जिस पर 24 अप्रैल 2022 को तहसील प्रशासन के द्वारा आरसी जारी की गई थी इसके बाद 37 व 38 के नोटिस जारी की गई। लेकिन कालेज प्रबंधन उधारी की रकम चुकता नहीं कर पाया जिस पर एसडीएम मैथा महेंद्र कुमार ने कॉलेज की संपत्ति को कुर्क कर लिया है।
जिसको लेकर अब कॉलेज प्रबंधन में हड़कंप मच गया है इससे एशियन इंजीनियरिंग कॉलेज अब कर्ज में डूबता नजर आ रहा है। एसडीएम मैथा महेंद्र कुमार ने बताया कि श्रम आयुक्त कार्यालय से बकाया धनराशि के आधार पर धनराशि जमा न करने के लिए आरसी जारी की गई थी। कई नोटिस जारी किए जाने के बावजूद धनराशि जमा न करने पर संपत्ति कुर्क की गई है। विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी पंकज सचान ने बताया कि श्रम आयुक्त कोर्ट में उनका वाद विचाराधीन है नीलामी की प्रक्रिया पर रोक लग चुकी है जमा की जाने वाली धनराशि रिवाइस कराने का आवेदन किया गया है अंतिम निर्णय आने के बाद धनराशि जमा कर दी जाएगी।
