इनोवेशन फॉर चेंज के बच्चों का वार्षिक स्पोर्ट्स डे

By | December 2, 2022

 

मनीष गुप्ता, एडिटर इन चीफ  समाचार भारती

खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब
पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब ।।
यह पंक्तियां जब भी बचपन से सुनते थे कुछ अटपटा सा जरूर मन नहीं लगता था।
राष्ट्रीय स्तर की जूडो चैंपियन होने के नाते मैं बखूबी मैदान की अहमियत को समझती हूं।
खेलकूद की अहमियत को समझते हैं
जब बच्चा मैदान में खेलता है कूदता है तो उसका संपूर्ण विकास होता है ना सिर्फ शारीरिक विकास बल्कि मानसिक विकास भी होता है।
मौका था इनोवेशन फॉर चेंज के बच्चों का
वार्षिक स्पोर्ट्स डे , हर बार की तरह इस बार भी चीफ गेस्ट के रूप में निमंत्रण प्राप्त हुआ तो बच्चों को आशीर्वाद देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
बच्चों को खेल कूद और मैदान की अहमियत समझाने के साथ-साथ बड़ों की सेवा नियमित रूप से स्नान तथा अच्छी बातों का अनुसरण करने की शिक्षा दी।
उन सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना के साथ-साथ इनोवेशन फॉर चेंज के सभी ढेर सारी शुभकामनाएं देते हूं, सभी कर्तव्य पथ पर यूं ही डटे रहे और सुंदर उज्जवल देश के भविष्य के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।