अखिलेश यादव ने जारी किया “समाजवादी वचन पत्र”

By | February 8, 2022

लखनऊ.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी का समाजवादी वचन पत्र जारी करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर घोषणापत्र लागू किया जाएगा । श्री अखिलेश ने समाजवादी पार्टी वचन पत्र 22 के 22 संकल्प जारी किए ।

अपने जारी वचन पत्र में सभी फसलों को MSP दी जाएगी ।
गन्ना किसानों को 15 दिन में भुगतान ।आंदोलन में मारे गए किसानों के परिवारों को 25 लाख । महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33% आरक्षण।सिंचाई निःशुल्क, घरेलू विद्युत 300 यूनिट निःशुल्क ,शिक्षामित्रों को 3 साल में नियमित किए जाने ,12वीं पास सभी छात्रों को फ्री लैपटॉप देने का वादा किया ।

अखिलेश यादव ने जारी पत्र में बताया कि ₹5000 तक स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड जारी होगा ,वित्तविहीन शिक्षकों को ₹5000 महीना मानदेय, शिक्षा विभाग में खाली सभी पद 1 साल में भरने, शिक्षा मित्र का मानदेय बढ़ाने ,3 साल में उन्हें नियमित किया जाना ,संविदा भर्ती खातून करने, सभी गांव शहरों में मुफ्त वाईफाई जॉन बनेंगे, पुरानी पेंशन लागू होगी, विश्वविद्यालयों में सीटों को दोगुना किया जाएगा, बीपीएल परिवार को साल में 2 सिलेंडर देने का भी उन्होंने वादा किया जाने के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण वादे किए ।