अखिलेश और मायावती एक बार फिर आमने-सामने

By | April 29, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट

लखनऊ- अखिलेश यादव और मायावती में जुबानी जंग तेज हो गई है अखिलेश यादव के बयान के बाद अब मायावती भी खुलकर पलटवार करने लगी हैं अपने ताजा बयान में मायावती ने अखिलेश यादव पर  पलटवार करते हुए कहा,

‘खुद के ‘CM’ बनने का सपना पूरा नहीं कर सके’, ‘मुस्लिम-यादव समाज का पूरा वोट लेकर भी सपना अधूरा रहा’, ‘2019 में गठबंधन के बाद भी 5 सीटें ही जीती थी सपा’, ‘तो दूसरों के ‘PM’ बनने का सपना कैसे पूरा कर सकते हैं?’, ऐसे बचकाने बयान देना बन्द करना चाहिए- मायावती, ‘मैं CM-PM बनूं या न बनूं,राष्ट्रपति कई नहीं बन सकती’, ‘कमजोर,उपेक्षित वर्गों के हितों में राष्ट्रपति नहीं बन सकती.’