लखनऊ.
लोक कल्याण पत्र 2022 के विमोचन में आए अतिथियों का अभिनन्दन-सीएम योगी
बीजेपी 2022 के लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी कर रही-सीएम योगी
बीजेपी अगले 5 वर्ष में लोगों के जीवन मे परिवर्तन को लेकर संकल्प पत्र जारी कर रही-सीएम योगी
5 वर्ष पहले भी बीजेपी ने संकल्प पत्र इसी सभा कक्ष में रखा था-सीएम योगी
पीएम मोदी के नेतृत्व में जो कहा था करके दिखाया-सीएम योगी
जो कहेंगे करके दिखाएंगे-सीएम योगी
यूपी कर्फ्यू से मुक्त होगा, बेटी सुरक्षित होगी-सीएम योगी
आज कानून का राज है, हर बेटी सुरक्षित-सीएम योगी
2017 से पहले 700 दंगे हुए थे-सीएम योगी
यूपी में आज कर्फ्यू नहीं कावड़ यात्राएं निकलती हैं-सीएम योगी
पर्व और त्योहार उल्लास के साथ होते हैं-सीएम योगी
आज बेटी स्कूल जाती है-सीएम योगी
पूरी प्रतिबद्धता से डबल इंजन सरकार ने काम किया-सीएम योगी
चेहरा देखकर नहीं बल्कि पात्रता से लाभ पहुचा-सीएम योगी
86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ का ऋण माफ हुआ-सीएम योगी
22 लाख हेक्टेयर सिंचन की क्षमता बढ़ी-सीएम योगी
5 लाख युवाओं को नौकरी मिली-सीएम योगी
1.59 लाख करोड़ का गन्ना किसानों का भुगतान हुआ-सीएम योगी
60 लाख उद्यमियों को लोन उपलब्ध कराया-सीएम योगी
यूपी की बेरोजगारी डर 18 से मात्र 3 फीसदी बची है-सीएम योगी
