ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद
कानपुर देहात, माती स्पोर्ट्स स्टेडियम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन गरिमा सिंह ने तरणताल का शुभारंभ किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने वेद मन्त्रोउच्चारण के साथ विधि-विधान से पूजन-अर्चना किया। स्वीमिंग पुल खुलने के पहले दिन बच्चों और युवाओं ने तैराकी का जमकर आनंद उठाया।
जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप कुमार चौहान ने बताया कि तरणताल का इस वर्ष विशेष प्रशिक्षण शिविर संचालित किया जायेगा, जिसमें बच्चों का स्पोर्ट्स कालेज एवं स्पोर्टस हास्टल में चयनित कर भेजा जायेगा। इस मौके पर अधिकारी व कर्मचारी एवं बडी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।
