बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह ने संभाली कमान

By | April 20, 2022

 

_*ब्रेकिंग लखनऊ*_

_*गुडंबा छेत्र में बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह ने संभाली कमान*_

*4 नम्बर चौराहे पर स्थित सब्जी मंडी में आए दिन होता है बवाल*

_*जिसके मद्देनजर एडीसीपी प्राची सिंह एसीपी गाज़ीपुर सुनील शर्मा व इंस्पेक्टर गुडंबा कुलदीप सिंह गौर ने अपनी फ़ोर्स के साथ कुर्सी रोड पर किया पैदल मार्च*_

_*पटरी दुकानदारों से रोड किनारे दुकान लगाने की अपील की सड़क पर गाड़ी खड़ी करने वालों को दी सख्त हिदायत*_

_*एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह की गुडंबा छेत्र में है पैनी नज़र हुड़दंगियों व फसाद करने वालों के खिलाफ़ होगी सख्त कार्यवाही*_