ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ
राजधानी लखनऊ में चला अतिक्रमण फैलाने वालों पर एसीपी आलमबाग आनिंद्य विक्रम सिंह का हंटर।
सड़को पर अतिक्रमण फैलाने वालो के विरुद्ध नगर निगम व आलमबाग पुलिस ने चलाया अभियान ।
आलमबाग थाना क्षेत्र में सड़कों पर अवैध तरीके से कब्जा करके दुकानों को लगाने वालों को एसीपी आलमबाग अनिंद्या विक्रम सिंह ने लगाई फटकार
नगर निगम की टीम के साथ आलमबाग पुलिस टीम ने सड़को पर फैलाए अतिक्रमण को करवाया साफ ।
सभी को दिया सख्त दिशा निर्देश दुबारा अतिक्रमण फैलाने वालों की अब खैर नही अतिक्रमण फैलाने वालों पर होगी कार्यवाही।
सड़को पर अतिक्रमण से लगता है लंबा जाम जिसको देखते हुए एसीपी आलमबाग के साथ नगर निगम की टीम ने करवाया साफ ।
