यूपी चुनाव के कुल 403 सीटों पर कुल 4442 प्रत्याशियों होगा फैसला

By | March 9, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट;लखनऊ।

यूपी चुनाव के कुल 403 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान में 4442 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हुए है। इनमें 560 महिलाओं का नाम शामिल है।

इन सभी के भाग्य पर हुए मतदान की मतगणना होगी। 75 जिलों के कुल 403 सीटों पर होने वाली मतगणना के लिए 84 केंद्र बनाए गए है।

चुनाव आयोग के मुताबिक सबसे पहले पोस्टल बैलेट व सर्विस वोट गिने जाएंगे। इसके आधे घंटे ही ईवीएम के वोटों की गणना शुरू होगी।

चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिकों को पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा दी गई है, इसलिए पोस्टल बैलट 3.75 लाख से अधिक पड़े हैं।

प्रत्येक विधान सभा की गिनती के लिए लगती हैं 14 टेबल : प्रत्येक विधान सभा सीट की गिनती के लिए 14 टेबल लगाई जाती हैं।

अपवाद स्वरूप कुछ विधान सभा सीटों पर जहां पोलिंग बूथ की संख्या अधिक होती है वहां रिटर्निंग अफसर चुनाव आयोग से अनुमति लेकर टेबल बढ़ा लेते हैं। यानी प्रत्येक चरण में 14 ईवीएम की गिनती एक साथ होगी।